मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश के बाहर से लौटे मजदूरों तथा प्रदेश के अन्य प्रदेशों में फंसे मजदूरों के भोजन आदि की अच्छी व्यवस्था हो। बताया गया कि प्रदेश के लगभग 5 लाख मजदूर बाहर से काम से लौटे हैं। इनमें से 13,750 मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। बाहर से आने वाले मजदूरों का चैक पोस्ट पर थरमल स्कैनर से रैपिड रिस्पांस दलों द्वारा परीक्षण किया जा रहा है।
मजदूरों के भोजन आदि की समुचित व्यवस्था